कोरोनोवायरस 2019 # COVID-2019 भारतीय बुद्धिजीवियों द्वारा अगामी 2 सप्ताह में एहतियातन दूरी बनाए रखने की अपील अनावश्यक यात्रा से बचें। This is only symbolic image. * प्रधानमंत्री जी ने जो जनता कर्फ़्यू की बात की है इस रविवार के लिए, वो एक तरह का मॉक ड्रिल यानि पूर्वाभ्यास है। ये है मात्र पूर्वाभ्यास है संपूर्ण लॉक डाउन का। * अपने संदेश में प्रधानमंत्री जी ने कहीं भी ये नहीं कहा कि हम लोग बच जाएंगे, या ये कोई मामूली समस्या है। उन्हें पता है कि ये समस्या अब भयावह रूप ले चुकी है और उन्होंने ये बहुत अच्छा किया कि किसी को झूठा दिलासा नहीं दिया। आपदा आ चुकी है, हम तक कब पहुंचेगी, बस यही देखना है और ये टलेगी भी तो हमारे प्रयास से। एक ही उपाय है कि बस किसी तरह से अपने को और अपने मिलने जुलने वालों से दूरी बनाकर, केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हम सबको बचाने में हम सभी कि सहभागिता सुनिश्चित किया जाए।। LINK OF WHO- WORLD HEALTH ORGANISA
Thanks in advance for your visit, comments and like.
ReplyDeletegood efforts
Delete