AWAITED Bpsc 65 PT Result 2020 ANNOUNCED
बिहार लोक सेवा आयोग 65वी टी रिजल्ट घोषित
DOWNLOAD BELOW MENTIONED LINK 👉
Bpsc 65 PT Result 2020: आज जारी हो सकता है बीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट, इंतजार जारी।
This is only symbolic image- courtesy Bpsc official website. |
65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट होली के पहले जारी होने की संभावना है।
इससे पूर्व आयोग ने 14 जनवरी को अधिसूचना जारी करके ने 65वीं प्रारंभिक पुनर्परीक्षा को 17 फरवरी 2020 को आयोजित किये जाने की घोषणा की थी जिससे विलंब हुआ।बीपीएससी (BPSC) 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 2 लाख 75 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इसके जरिए लगभग 425 रिक्तियां भरी जानी है। वहीं पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये दोबारा ये परीक्षा आयोजित की गई थी और ये परीक्षा 17 फरवरी को हुई थी। इसी तरह,
आयोग के द्वारा 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के प्रथम पखवारे में संभावित है।
बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिए लगभग 425 पद भरे जाएंगे। आयोग ने किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 27 फरवरी, 2020 तक का समय दिया था।नया एवं अद्यतन बीपीएससी पाठ्यक्रम syllabus 👉
https://apodipobhav.blogspot.com/2020/02/bpsc-new-calendar-2020.html?m=1
उपरोक्त सूचना केवल प्राथमिक जानकारी के लिए साझा किया जा रहा है।
अधतन एवं प्रामाणिक जानकारी के लिए कृपया Bpsc official website को देखते रहे।
इस पृष्ठ पर आने के लिए
आपका आभार एवं धन्यवाद।
Share
/ साझा करने के लिए अग्रिम धन्यवाद 🙏
Comments
Post a Comment