Skip to main content

Digital initiative of MHRD - Students don't let coronavirus stop you from learning # Covid-19

Digital initiative of MHRD

 Students don't  let coronavirus stop you  from learning !

# Covid-19 


मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार(शिक्षा विभाग) ने कोरोनावायरस से बचाव हेतु अपने धर पर रह रहे छात्रों के शैक्षणिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से डिजिटल माध्यम से बनाए रखने के लिए अपील कर रही है। 


अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय कदम 🙏


साथ ही साथ 

UGC और (IUCs)  - Information and Library Network (INFLIBNET) और Consortium for Educational Communication (CEC) ने कई ऐसे Resources उपलब्ध करा रखे हैं 


DIKSHA websiteदीक्षा वेबसाइट शिक्षक, छात्र, एवं अभिभावकों के लिए निशुल्क  शैक्षणिक समाग्री उपलब्ध कराती है।

( DOWNLOAD THE DIKSHA APP)
दीक्षा वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है 👇



E pathshala website
इ. पाठशाला वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है 👇


NREOR website
 NREOR वेबसाइट का लिंक  नीचे दिया गया है 👇



SWAYAM On-line Courses 


 👇
swayam.gov.in

 ्


COVID-19 के अधतन जानकारी के लिए 

ApoDipoBhav का लिंक नीचे दिया गया है 👇

आपके समय, प्रतिक्रिया देने एवं शेयर करने के लिए आभार एवं अग्रिम धन्यवाद 🙏

Comments

Popular posts from this blog

KENDRIYA VIDYALAYA Admission process 2020 केंद्रीय विद्यालय नामांकन प्रक्रिया

 Note- अधतन जानकारी के लिए official website देखें।  Update as on 15-07-2020 केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय)  नई दिल्ली  प्रवेश सूचना: 2020-2021  शैक्षणिक के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण  वर्ष 2020-2021  20.07.2020 को सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और   07.08.2020 को शाम 7:00 बजे बंद होगा।   प्र विवरण वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है  https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in औ Android मोबाइल ऐप के माध्यम से भी।  शैक्षणिक के लिए केवीएस ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kvsadmissions  वर्ष 2020-2021 और ऐप डाउनलोड करने और स्थापित करने के निर्देश होंगे  https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ पर उपलब्ध होगा।  ऐप उपलब्ध होगा  उपरोक्त URL और Google Play Store पर भी।     कक्षा II और उससे ऊपर के लिए पंजीकरण 20.07.2020 और सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा  25.07.2020 अपराह्न 4:00 बजे तक यदि रिक्तियां मौजूद हैं (ऑफ़लाइन मोड में)।    कक्षा XI के लिए,  अनुसूची के अनुसार विद्यालय की वेबसा

अपो दीपो भव Apo Deepo Bhava- The most influential statement of Lord Buddha's statement undoubtedly gives us an opportunity to become enlightened by inspiring us to self knowledge.

अपो दीपो भव- भगवान बुद्ध के कथनों में से सबसे प्रभावशाली कथन निःसंदेह हमें आत्म ज्ञान के लिए प्रेरित करके प्रज्ञावान बनाने का अवसर प्रदान करता हैं। Apo Deepo Bhava-  The most influential statement of Lord Buddha's statement undoubtedly gives us an opportunity to become enlightened by inspiring us to self knowledge.

कोरोनोवायरस महामारी CORONA EPIDEMIC-2019, LINK OF WHO- WORLD HEALTH ORGANISATION- whàtsapp group, PM MESSAGE

        कोरोनोवायरस   2019    #  COVID-2019   भारतीय बुद्धिजीवियों द्वारा अगामी 2 सप्ताह में एहतियातन दूरी बनाए रखने की अपील                                                   अनावश्यक यात्रा से बचें। This  is only symbolic image. * प्रधानमंत्री जी ने जो जनता कर्फ़्यू की बात की है इस रविवार के लिए, वो एक तरह का मॉक ड्रिल यानि पूर्वाभ्यास है। ये  है मात्र पूर्वाभ्यास है संपूर्ण लॉक डाउन का।  * अपने संदेश में प्रधानमंत्री जी ने कहीं भी ये नहीं कहा कि हम लोग बच जाएंगे, या ये कोई मामूली समस्या है।  उन्हें पता है कि ये समस्या अब भयावह रूप ले चुकी है और उन्होंने ये बहुत अच्छा किया कि किसी को झूठा दिलासा नहीं दिया।   आपदा आ चुकी है, हम तक कब पहुंचेगी, बस यही देखना है और ये टलेगी भी  तो  हमारे प्रयास से। एक ही उपाय है कि बस किसी तरह से अपने को और अपने मिलने जुलने वालों से दूरी बनाकर, केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हम सबको बचाने में हम सभी कि सहभागिता सुनिश्चित किया जाए।।  LINK OF WHO- WORLD HEALTH ORGANISA