International Women's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः।
यन पूज्यन्ते सर्वास्तत्रफलाः क्रियाः।।
अर्थात् जिस कुल में स्त्रियों की पूजा होती है, उस कुल पर देवता प्रसन्न होते हैं और जिस कुल में स्त्रियों की पूजा, वस्त्र, भूषण तथा मधुर वचनादि द्वारा सत्कार नहीं होता है, उस कुल में सब कर्म निष्फल होते हैं।
समय के साथ साथ आधुनिक काल में पूरे विश्व में भी इसे मनाया जाने लगा।
महिलाओं के अधिकारों के साथ विश्व शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (इंटरनेशनल वुमन्स डे) मनाया जाता है। सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव जर्मनी की क्लारा जेडकिंट ने 1910 में रखा था। उनका मानना था कि दुनिया भर की महिलाओं को अपने विचारों को रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने की योजना बनानी चाहिए।इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) की थीम'I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights' है।
अभियान के तहत क्या होगा, इसे इस तरह से परिभाषित किया गया है, 'हम सभी एक संपूर्ण विश्व का हिस्सा हैं. हमारे व्यक्तिगत काम, संवाद, बर्ताव और सोच का हमारे समाज पर व्यापक असर पड़ता है. इसीलिए हम सब मिलकर एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं. मिल-जुल कर हम सभी एक लैंगिक रूप से समान दुनिया की रचना कर सकते हैं.'
नारी सशक्तीकरण के लिए संकल्पित कुछ संग्रहित उक्तियां 👉
✍️क्यों त्याग करे नारी केवल
क्यों नर दिखलाए झूठा बल
नारी जो जिद्द पर आ जाए
अबला से चण्डी बन जाए
उस पर न करो कोई अत्याचार
तो सुखी रहेगा घर-परिवार
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
✍️स्वयं को पहचान, तुझ में शक्ति अपार है
स्वयं को नमन कर और आगे बढ़ चल
ठोकर मार उसे जो तेरा सम्मान करना न जाने
बढ़ चल, बढ़ चल, नई राहें तेरा रस्ता तके हैं
तेरे आंचल में हैं अपार खुशियां, क्योंकि सिर्फ आज नहीं हर रोज़ तेरा दिन है
✍️नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो
टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो
हर जान का तुम ही तो आधार हो
नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो
उठो अपने अस्तित्व को संभालो
केवल एक दिन ही नहीं हर दिन के लिए तुम खास हो
✍️एक आदमी को पढ़ाओगे तो एक ही व्यक्ति शिक्षित होगा। एक स्त्री को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।
✍️पुरुष अपना भाग्य नियंत्रित नहीं करते, उसके जीवन में मौजूद औरत गुणों से उसके लिए भग्य निर्माण करती है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 की पुनः हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयाँ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आपके समय देने एवं शेयर करने के लिए आभार एवं अग्रिम धन्यवाद 🙏
Comments
Post a Comment